DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

रामनिवास गोयल, दिलीप पांडे के बाद बीजेपी ने गिनाए ये नाम

विधान सभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों ने पदों से इस्तीफा देते हुए अलग-अलग वजह गिनाई लेकिन सियासी तर पर आशंका जताई जा रही है कि इन्हें ऐलान से पहले ही इस बात का इलहाम हो गया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में इनका टिकट कट रहा है या फर नया विकल्प मिल चुका है।

बीजेपी अब प्रशांत भूषण, किरण बेदी, कुमार विश्वास के नामों की फेहरिस्त भी इसमें गिना रही है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने कल रामनिवास गोयल के बाद आज दिलिप पांडे को भी राजनीतिक वनवास में भेज दिया और आश्चर्यजनक है की दोनों ही मामलों में संबंधित नेता के त्याग पत्र के एक घंटे में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में उनके विकल्प को भी शामिल कर लिया।

कपूर ने कहा है की कल रामनिवास गोयल के पत्र में उनका दर्द साफ झलक रहा था तो आज दिलिप पांडे की एक्स पोस्ट पर त्याग पत्र घोषणा में उनके द्वारा अपनी पुस्तक “गुलाबी खंजर” का जिक्र कुछ ऐसा था मानो कहना चाह रहे हों की केजरीवाल आपके पीठ में मारे “लाल खंजर” ने बहुत दुख दिया।

Related posts

सीजन की पहली बारिश में रिएक्टिव’ नहीं ‘प्रि-एक्टिव’ दिल्ली सरकार, 9 सर्कल में कहां हुआ जलभराव ? यहां देखें लिस्ट

delhicivicalerts

टोल वसूली में क्रांतिकारी बदलाव: गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैनिंग से स्वत: होगी टोल कटौती, बॉर्डर जाम से राहत

delhicivicalerts

नई दिल्ली सीट बनी सबसे हॉट- केजरीवाल या शीला? किसके विकास मॉडल पर जनता लगाएगी मुहर

delhicivicalerts

Leave a Comment