DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

नेता प्रतिपक्ष की धमकी, मेयर के घर के बाहर डालेंगे कूड़ा…ये नहीं हुआ तो…

सेंट्रल जोन के वार्ड नंबर-142 दरियागंज के बस्ती हजरत निजामुद्दीन, निजामुद्दीन वेस्ट, निजामुद्दीन ईस्ट, सुंदर नगर, जंगपुरा-ए, जंगपुरा-बी, प्रगति मैदान, अन्ना नगर (आईटीओ के पास) और दरियागंज में पिछले कई दिनों से ढलावों से कूड़ा नहीं उठाया गया है।

सेंट्रल जोन के हर वार्ड में पहले टाटा 407 वाहन उपलब्ध थे, जो सिल्ट उठाने का काम किया करते थे, ये वाहन भी उपलब्ध नहीं हैं। कर्मचारियों ने नालियों से गाद निकाली, लेकिन उसे उठाया नहीं गया, जिसके कारण गाद दोबारा नालियों में चली जाती है। नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने नेता प्रतिपक्ष ने एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मेरे कार्यालय में दो पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें कूड़ा उठाने के लिए टिप्पर की संख्या में भारी कमी और साफ-सफाई की हालत बेहद दयनीय स्थिति में होने के संबंध में शिकायत की गई है। मुझे यह पत्र वार्ड नंबर 142 दरियागंज की पार्षद सारिका चौधरी और वार्ड नंबर 168 संगम विहार के पार्षद पंकज गुप्ता द्वारा भेजे गए हैं। पत्र में उन्होंने अपने वार्डों में कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार कराने का अनुरोध किया है।

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने मेयर राजा इकबाल सिंह को सेंट्रल जोन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर उनके घर के बाहर कूड़ा डालने की चेतावनी दी है।

अंकुश नारंग ने कहा कि मैंने सेंट्रल जोन में टिप्पर की कमी, कूड़ा फैलने का मुद्दा सदन में भी उठाया था। मेयर ने कहा था कि स्टैंडिंग कमेटी बनेगी, तब यह काम होगा। कब स्टैंडिंग कमेटी बनेगी और कब मीटिंग होगी। स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में पास होने के बाद भी यह 45 से 60 दिन का प्रोसेस कम से कम रहेगा। इसमें तो ढाई से तीन महीने निकल जाएंगे। पहले ही भाजपा को सत्ता में आए दो महीने हो चुके हैं और तीन महीने और निकल जाएंगे, तो पांच महीने तक लोगों को कूड़े में रहना पड़ेगा। क्या यह है भाजपा का मेगा सफाई अभियान?

नारंग ने कहा कि मैंने कूड़े से अटी पड़ी सेंट्रल जोन की सड़कों व ढलावों की सफाई को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा है और बुधवार तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का समय दिया है। अगर बुधवार तक सारे कूड़े नहीं हटाए गए तो फिर ‘‘आप’’ पार्षद गुरुवार को मेयर के घर के बाहर कूड़ा डालेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या कम करने की वजह से सड़कें जगह-जगह कूड़े से अटी पड़ी हैं और अब ये वल्नरेबल पॉइंट्स में तब्दील हो रही हैं। इससे बारिश के दिनों कई जानलेवा बीमारियों के फैलने का खतरा है।

दावा ये भी की
सेंट्रल जोन के वार्डों में पहले कूड़ा उठाने के लिए 10 टिप्पर हुआ करते थे, लेकिन अब केवल 2 ही टिप्पर बचे हैं, जबकि जिन वार्डों में 15 टिप्पर थे, वहां अब मात्र 3 टिप्पर ही रह गए हैं। टिप्पर की कमी की वजह से कूड़ा नहीं उठ पा रहा है और सड़कों पर फैला कूड़ा सड़ रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

मौके पर सेंट्रल जोन के निगम पार्षदों में वार्ड-142 से सारिका चौधरी, वार्ड-184 से हेमा श्रीचंद वोहरा, वार्ड-168 से पंकज गुप्ता, वार्ड-179 से राकेश लोहिया, वार्ड-170 से भागवीर चौधरी, वार्ड-169 से काजल सिंह और वार्ड-147 से कुसुम मौजूद थी।

Related posts

दिल्ली नगर निगम में हंगामा: आप और भाजपा के बीच तनाव चरम पर, सदन की बैठक स्थगित

delhicivicalerts

दिल्ली में बीजेपी सांसदों को विशेष ज़िम्मेदारी: बजट अभियान में जुटेंगें

delhicivicalerts

CM Slams Former FM Atishi for Skipping GST Council and Misleading House

delhicivicalerts

Leave a Comment