DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

1 करोड़ 58 लाख के टैक्स भुगतान को बचे सिर्फ 1 दिन, क्या करेगा गाजियाबाद नगर निगम?

गाजियाबाद नगर निगम टैक्स के बकाएदारों से बेहद सख्ती से निबट रहा है। बीते बुधवार को नगर निगम टीम ने वैशाली सेक्टर 3 स्थित महागुन मॉल पर ताला बंद कर सीलिंग की कार्रवाई कर दी तो बनाना ट्री होटल बैंक्विट हॉल रेस्टोरेंट को हाउस टैक्स बकाए का नोटिस जारी कर दिया। निगम के दस्ते की कार्रवाई से हलकान हैं बकाएदाऱ। बनाना ट्री होटल बैंक्विट हॉल रेस्टोरेंट जिस पर 1 करोड़ 58 लाख रुपए का हाउस टैक्स बकाया है टीम ने प्रबंधन को 15 जनवरी तक भुगतान करने का नोटिस जारी किया है।

वसुंधरा नगर निगम जोन के प्रभारी सुनील राय के मुताबिक सख्ती के बाद बकाएदार भुगतान तो कर रहे हैं लेकिन वह काफी नहीं है जब तक टैक्स का अधिकांश हिस्सा निगम के खाते में ना जमा हो जाए। महागुन मॉल प्रबंधन ने तो 20 लाख का ऑनलाइन भुगतान करते हुए बकाया 30 लाख के भुगतान के लिए 2 दिन में चेक देने का वादा कर दिया इस पर जोनल प्रभारी ने कहा वायदा भुगतान नहीं होने पर दोबारा सीलिंग की कार्रवाई होगी।

Related posts

Enhancing Urban Hygiene: MCD’s Comprehensive Plan for Delhi’s Public Toilet Infrastructure with Community Engagement

delhicivicalerts

सैनिकों के सम्मान में कर्तव्य पथ से निकली तिरंगा यात्रा

delhicivicalerts

जिस रामलीला मैदान आंदोलन से पैदा हुई AAP, भाजपा वही दिलाएगी शपथ

delhicivicalerts

Leave a Comment