DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

1 अब 11 हो गया, 13 हो गया 3 -MCD में अब होगा गज़ब सियासी खेला

विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्षदों को रोक कर रखना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है । 250 वार्ड  में से 134 पर जीत हासिल करने वाली आप के अब तक 23 पार्षदों ने पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया तो एक पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए वहीं भाजपा और कांग्रेस के दो-दो पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली

वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास कल 113 पार्षद तो भाजपा के पास 117 ही है कांग्रेस के पार्षद 9 से घटकर आठ हो गए।

लिहाजा इसी महीने में होने वाले मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की खुद की निगम में  सत्ता को बचाए रखना बहुत मुश्किल हो रहा है क्योंकि आप अल्पमत में आ गई तो भाजपा जीत के करीब  यही वो मुख्य वजह है जब आम आदमी पार्टी के एमसीडी की सत्ता से भी बेदखल होने की आशंका मेयर चुनाव करीब आते आते गहराने लगी है। 

पिछला मेयर चुनाव परिणाम

नवंबर 2024 के  मेयर के पिछले चुनाव  में कुल 263 वोटों में आप के महेश खिंची को 133 वोट और बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले थे।  उस वक्त भाजपा के 113 पार्षद, 1 विधायक और 7 सांसदों ने वोट किया कुल 121 की संख्या थी। उस समय आप के महेश खिंची ने भाजपा के उम्मीदवार किशन लाल से केवल तीन वोटों से ही जीत हासिल की थी। 2 वोट अवैध करार हो गए थे लिहाजा आप के महेश खींची मेयर बन गए।

12 सीटों पर उपचुनाव और एलजी करेंगे 1 नॉमिनेट

बीजेपी की पार्षद रहीं कमलजीत सहरावत इससे पहले सांसद के चुनाव जीत चुकी थी। भाजपा के 8 और आप के 3 समेत, मनोनीत पार्षद का रिक्त स्थानों को एक साथ करें तो पार्षद की 12 सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं और एक मनोनयन किया जाना है। जिसकी नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा की जाएगी।

MCD के ये  पार्षद बन गए विधायक

भाजपा के 8 एमसीडी काउंसलर जो बन गए विधायक

मुंडका से गजेंद्र दराल

शालीमार बाग से रेखा गुप्ता

वजीरपुर से पूनम शर्मा

नजफगढ़ से नीलम पहलवान

 राजेंद्र नगर से उमंग बजाज

 संगम विहार से चंदन चौधरी

 विनोद नगर से रविंदर सिंह नेगी

 ग्रेटर कैलाश से शिखा राय

 आप के 3 पार्षद बने विधायक– मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल, देवली से प्रेम चौहान और चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी।

Related posts

विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा की रणनीति और सत्ता परिवर्तन की आस

delhicivicalerts

Delhi recorded 300 new dengue cases, 200 malaria cases, and 60 chikungunya cases: Ankush Narang

delhicivicalerts

Unpaid Dues, Illegal Constructions, Poor Infrastructure: Councillor Nagpal Flags MCD’s Fiscal Negligence

delhicivicalerts

Leave a Comment