DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

167 को कानूनी नोटिस और 13 अभियोजन दायर, एमंसीडी का तगड़ा एक्शन

पहले तेज़ हवाएं और फिर बारिश की वजह से गर्मी में राहत भले हो लेकिन गर्मी और ठंड का ये कॉकटेल मच्छरों के लार्वा को पनपने का काफी मैका देता है लिहाजा निगम ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली जनस्वास्थ्य विभाग ने पार्कों एवं नर्सरियों में विशेष जांच अभियान चलाया है।

250 वार्ड में स्थित पार्कों एवं नर्सरियों में मच्छरों के प्रजनन की जांच के लिए विशेष अभियान के तहत  2107 पार्कों एवं नर्सरियों की जांच की गई। मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर 226 स्थानों पर मच्छरों का प्रजनन नष्ट करके 167 कानूनी नोटिस और 13 अभियोजन भी दायर किए गए।

मच्छरजनित बीमारियां जैसे डेंगू,मलेरिया एवं चिकनगुनिया एडीज एवं एनाफिलीज मच्छर के काटने से होती हैं। एडीज मच्छर ड्रम,कूलर, टीन,कबाड़,फूलदान,मनी प्लांट और पानी की टंकियों में एकत्रित साफ पानी में पनपता है। स्त्रोत पर पानी को एकत्रित न होने देकर मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है।

सघन अभियान में जुटा जन स्वास्थ्य विभागकर्मी

स्त्रोत पर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए ही दिल्ली नगर निगम का जनस्वास्थ्य विभाग मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल स्थलों पर ही ये विशेष निगरानी अभियान चलाया है।

Related posts

इसी महीने के आखिर में मिल जाएगा MCD का मेयर

delhicivicalerts

सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के लिए सत्या शर्मा और सुंदर सिंह ने डिप्टी के तौर पर किया नामांकन

delhicivicalerts

MCD का 17,002 करोड़ रुपए का बजट, 14,000 करोड़ की देनदारी के बीच MCD का नया वित्तीय बजट पेश

delhicivicalerts

Leave a Comment