दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार केजरीवाल जंतर मंतर पर नजर आए वो बीजेपी को घेरते हुए कह डाला कि बीजेपी से घर रोजगार बचाओ। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा
अरविंद केजरीवाल वो दोहरे चेहरे वाले नेता हैं जो आज गरीब झुगगीवालों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं पर कोविड़काल में इन्ही झुग्गीवासी गरीबों को संरक्षण देने की जगह गांव भगाया था।
आज झुग्गीवासियों के नाम पर जो जनसभा केजरीवाल ने बुलाई, सुबह 11 बजे तक वहाँ कोई नहीं पहुंचा था। आप” की झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई जनसभा पूरी तरह फलोप रही और जब “आप” नेता बोले तो एक बार फिर उनका अराजक असंवैधानिक रूप देखने को मिला।

केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि जब कोविड काल में भाजपा कार्यकर्ता झुग्गीवासियों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहे थे, तब वह इन्हें हटाने का प्रयास कर रहे थे।
पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने झुग्गीवासियों को कितने मकान दिए? नरेला के मकानों को भी अपनी ज़िद में खंडहर बना डाला।
यदि समय रहते अदालत ने संवैधानिक दायित्व निभाया होता, तो आज झुग्गीवासियों की यह स्थिति न होती।
केजरीवाल और गोपाल राय ने प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया, वह उनकी नक्सल सोच को उजागर करता है।
दिल्ली की जनता अब इस ‘कट्टर बेइमान’ और अराजकता फैलाने वाले केजरीवाल को पूरी तरह नकार चुकी है।
सभ्य समाज में ऐसी भाषा और विचारों का कोई स्थान नहीं है।
भाजपा हर झुग्गीवासी को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की पूरा आम आदमी पार्टी नेतृत्व गत लगभग एक माह से भ्रम फैला रहा था पर दिल्ली के झुग्गी वासियों ने “आप” के इस झूठे अभियान को ना सिर्फ नाकार दिया बल्कि झुग्गीवासी “आप” नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं की दस साल की सरकार ने झुग्गी वासियों को बेहतर जीवन देने के लिए क्या किया ?
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की लगभग 5 माह पूर्व चुनाव हारी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय आदि जब झुग्गी वालों के नाम पर एकत्र अपने कार्यकर्ताओं को प्रधान मंत्री आवास में घुसने के लिए भड़का रहे थे उस वक्त दिल्ली का आम झुग्गीवासी पूछ रहा था की केजरीवाल बतायें उन्होने दस साल में खुद के लिए शीशमहल बनाया पर गरीबों को नरेला बवाना में बने फ्लैट्स आवंटित क्यों नही किए ?
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की भाजपा सरकार नालों पर, रेल लाइनों के पास नारकीय जीवन जीने को मजबूर झुगगीवालों को बेहतर जीवन देने को कटिबद्ध है। हमने जिस तरह कालका जी, जेलरवाला बाग, कलंदर कॉलोनी, कठपुतली कॉलोनी पुनः बसाया है उसी तरह आगे भी जहां झुग्गी वहां मकान अभियान को आगे बढ़ाकर झुग्गी वालों को नया जीवन देगी।
आज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने x पर लिखा
जब पूरी दिल्ली में बुलडोजर एक्शन हो रहा था और गरीबों को बेघर किया जा रहा था तो अब अचानक से घड़ियाली आंसू बहा रहे पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल जी कहां थे?
उन्हे न सिर्फ अपने पापों का प्रायश्चित करने की जरूरत है, बल्कि कुछ सवालों के जवाब देने भी अनिवार्य हैं!
आम आदमी पार्टी से पूछेंगे 10 सवाल
क्या तैयार हैं केजरीवाल???
10_सवालजवाबदो_केजरीवाल
पहला सवाल:
क्या यह सच नहीं है कि 8 मई 2021 @ArvindKejriwal आपने बतौर मुख्यमंत्री झुग्गी हटाओं योजना को मंजूरी दी थी?
आज वह झुग्गीवासियों के साथ खड़े होने का दिखावा क्यों कर रहे हैं?