DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

MCD पार्षदों के एक महीने का बैठक भत्ता और अधिकारियों- कर्मचारियों के एक दिन का वेतन पंजाब को देने के लिए लिखी चिट्ठी

पंजाब भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है। प्राकृतिक आपदा ने वहां के लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं, लोगों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है और जनसुविधाओं का भारी अभाव देखा जा रहा है। कठिन समय में पंजाब वासियों के साथ खड़े होने के लिए दिल्ली नगर निगम में विपक्षी आम आदमी पार्टी की तरफ से पहल की गई।

नेता विपक्ष ने मेयर और कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर आर्थिक सहायता का प्रस्ताव अनुमोदित करने, सभी निगम पार्षदों का एक माह का बैठक भत्ता (मीटिंग अलाउंस) और निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देने का आदेश के लिए लिखा है।

चिट्ठी में अंकुश नारंग ने कहा है कि सभी पार्षदों के एक माह का बैठक भत्ता और अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को देने का प्रस्ताव पास किया जाए। पंजाब भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है। मानवीय आधार पर पंजाब वासियों के साथ खड़ा होना चाहिए। यह राशि तत्काल मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में भेजी किया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके।

अंकुश नारंग ने कहा है कि इस राशि को तत्काल प्रभाव से पंजाब राज्य सरकार द्वारा स्थापित बाढ़ राहत कोष में स्थानांतरित किया जाए, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने महापौर और आयुक्त से अनुरोध किया कि इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर, आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ करने की कृपा करें। अंकुश नारंग ने चिट्ठी की कॉपी को दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और नगर निगम के मुख्य लेखाधिकारी व अतिरिक्त आयुक्त (वित्त) को भी साझा किया है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी का ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ से 50 प्रतिशत बूथ जीतने का संदेश

delhicivicalerts

कुर्बानी बैन करने मनोनीत पार्षद ने सीएम को लिख दी चिट्ठी, तत्काल कार्रवाई की मांग

delhicivicalerts

धान मिल से छतरपुर तक… ओपन टेरेस पर नियमों की धज्जियां EXCLUSIVE

delhicivicalerts

Leave a Comment