DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

MCD Ward Election 2025-साउथ और सेंट्रल जोन में भाजपा की भारी जीत : बिधूड़ी

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली नगर निगम के जोनल चुनावों और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार के गठन की अब प्रक्रिया पूरी हो रही है।

बिधूड़ी ने कहा कि साउथ जोन में भाजपा का बहुमत न होने के बावजूद पार्टी ने शानदार जीत हासिल की। दिल्ली नगर निगम के साउथ जोन के जोनल कमेटी के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार उमेद सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए अनिता सिंघल तथा स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जगमोहन महलावत ने शानदार जीत दर्ज की। तीनों को दस—दस वोट मिले। यहां तक कि कांग्रेस की पार्षद शीतल वेदपाल ने भी तीनों पदों पर भाजपा को वोट दिया जबकि कांग्रेस ने इन चुनावों में हिस्सा ​नहीं लिया था। बिधूड़ी ने शीतल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इसी प्रकार सेंट्रल जोन में भाजपा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। योगिता सिंह अध्यक्ष और मंजू राजू निर्मल उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं।

Related posts

सिटी एसपी जोन में चला MCD का बुलडोजर, 112 किलोमीटर एरिया मुक्त

delhicivicalerts

यमुना में कैसे रुके अवैध सीवेज और सेप्टेज डिस्चार्ज? मंत्री ने डीपीसीसी से मांग ली रिपोर्ट

delhicivicalerts

खस्ताहाल दिल्ली के लिए MCD के गौरी-गजनी सबसे बड़े विलन, आखिर कौन हैं ये? पढ़ें ये स्पेशल स्टोरी

delhicivicalerts

Leave a Comment