DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

Mustafabad Building Collapse:  मुस्लिम बहुल इलाकों के ‘ज्वलंत बम’ को सील करो, तोड़ो MCD कमिश्नर से कारवाई की मांग

बिल्डिंग गिरने की असल वजह क्या है? लपरवाही की मौतों का असल जिम्मेदार कौन? इसकी जवाबदेही भले ही तय ना हो लेकिन सियासत चरम पर है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुस्तफाबाद हादसे पर कहा 10 सालो से  मुस्लिम बहुल विधानसभाओं से जो आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद चुने गये उन्होने अपने वोट बैंक एवं आय दोनों को बढ़ाने के लिए अपने राजनीतिक सहयोगियों को आगे कर चौथी, पांचवी एवं छठी मंजिल बनावा कर उसमे छोटे छोटे किरायेदारों को बसाया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली नगर निगम आयुक्त को तुरंत मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारन, सदर बाजार जैसे इलाको में चौथी मंजिल से ऊपर की मंजिल के मकानों और खस्ता खतरनाक मकानों का सर्वे करवा कर उन पर कार्यवाई के आदेश देने चाहिए। संगीन आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा दयालपुर इलाके में “आप” विधायकों एवं पार्षदों की शय पर पनपा 5वीं 6ठी मंजिल डालने का धंधा।

अध्यक्ष ने कहा दिल्ली के हिन्दू बहुल अधिकांश अप्रूव्ड इलाकों के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों में भी देखते हैं की लोग तीसरी मंजिल तक के मकान बनाते रहे हैं। इन दिनों कुछ इलाको में चौथी मंजिल भी डाली जाती हैं पर चलन कम है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद, करावल नगर, सीलमपुर, ओखला, मटिया महल, बल्लीमारन, सदर बाजार में कई इलाके ऐसे हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं।

Related posts

बच्चों की छात्रवृत्ति से बनाए करोड़ों MCD के इन अधिकारियों को कमिश्नर ने किया बर्खास्त

delhicivicalerts

प्रदूषण का स्तर 480 के पार एक्सपर्ट ने बेवजह बाहर जाने से रोका

delhicivicalerts

इसी महीने के आखिर में मिल जाएगा MCD का मेयर

delhicivicalerts

Leave a Comment