DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

अध्यक्ष शाहदरा साउथ जोन संदीप कपूर का दावा

राजधानी इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है।

ग्रेप 4 लगने से कई दिल्ली कई पाबंदियां झेल रही है। ऐसे में

बीजेपी नेता ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदूषण में राहत

देने वाले पार्क खुद मरने को तैयार हैं।

राजधानी में 15000 पार्क है जो बिना फंड के बदहाल स्थिति में हैं। ये दावा है शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष संदीप कपूर का।

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2024- 25 के बजट में मेयर को 510 करोड रुपए का फंड दिया और बहुत सारे जरूरी विभागों का पैसा जीरो कर दिया। इसमें दिल्ली का उद्यान विभाग भी है अब लगातार कमिश्नर और मेयर से मीटिंग करने के बाद 19 तारीख के हाउस में कमिश्नर की तरफ से नोट आया और कहा गया कि मेयर और सदन से रिक्वेस्ट की गई है कि उद्यान विभाग को और अन्य विभागों को कुल मिलाकर 200 करोड़ रूपया आवंटित किया जाए।

Related posts

दिल्ली में अवैध यूनिपोल और धड़ल्ले से विज्ञापनों की भरमार, MCD में कौन दे रहा प्रोटेक्शन?

delhicivicalerts

साहिबी नदी के दोनों किनारों पर नए सड़क कॉरिडोर से दिल्ली होगी प्रदूषण मुक्त, दिल्ली के बड़े इंफ्रा बूस्ट की हर डिटेल यहां पढ़ें-

delhicivicalerts

आप के दो पूर्व विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

delhicivicalerts

Leave a Comment