DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

चुनाव से पहले ही जीत का किया दावा, बीजेपी को मिली रणनीतिक बढ़त

आज MCD की बैठक में स्टैंडिंग कमेटी का एक मेंबर प्रेफ्रेंशियल वोटिंग( प्राथमिकता वोटिंग) के आधार पर चुना जाएगा। बीजेपी के बहुमत में होने की वजह से लगभग तय हो गया है कि बीजेपी अपना एक मेंबर आज भी चुनवा लेगी। ऐसे में सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी के 18 मेंबर्स में बीजेपी के कुल सदस्य 11 हो जाएंगे। अगर सब कुछ इसी तरह से हुआ तो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जब भी होगा बीजेपी की जीत सिर्फ आपचारिकता भर रह जाएगी।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की “भारतीय जनता पार्टी अब कल दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के 11वें सदस्य का भी चुनाव जीतेगी और हम शीघ्र नगर निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन का चुनाव करवा के निगम प्रशासन को सुचारू कर अटके हुए विकास कार्य शुरु करवायेंगे। मालूम हो कि सोमवार को City-SP Zone (सदर पहाड़गंज जोन) और साउथ जोन South Zone से स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव में सिटी-एसपी से आप और साउथ जोन से बीजेपी अपने निगम पार्षद जितवाने में कामयाब रहे। इससे पहले दोनों जोन से आप के मेंबर्स चुने गए थे।

8 निगम क्षेत्रों में चेयरमैन, 9 क्षेत्रों में डिप्टी चेयरमैन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली क्षेत्र सहित 8 क्षेत्रों में चेयरमैन का चुनाव जीतने के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य का अतिरिक्त चुनाव जीतना और रोहिणी क्षेत्र में डिप्टी चेयरमैन का चुनाव जीतना साफ दर्शाता है की आम आदमी पार्टी के नगर निगम पार्षदों में पार्टी नेतृत्व के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।

12 में से 8 जोन पर है बीजेपी का कब्जा
शाहदरा साउथ, शाहदरा नॉर्थ जोन, सिविल लाइंस, केशव पुरम, नरेला, सेंट्रल, साउथ, नजफगढ़

12 में सिर्फ 4 जोन पर ही आप का कब्जा
सिटी-सदर पहाड़गंज, करोलबाग, वैस्ट और रोहिणी जोन के नाम शामिल हैं।

अजब है रोहिणी गजब है रोहिणी

रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी ने अपना चेयरमैन बनवा लिया तो डिप्टी चेयरमैन बीजेपी का जीता है। कमाल देखिए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को सिर्फ मिला धोखा। कहावत है कि धोखे पर धोखा बारहा होता है।

Related posts

दिल्ली सीएम चेहरे पर बीजेपी महासचिवों की बैठक में चर्चा, ढ़ाई घंटे चली  

delhicivicalerts

MCD के कस्तूरबा गांधी की नर्सेज ने अस्पताल को चेताया

delhicivicalerts

After ACB summons, Congress Accuses Rekha Gupta Government to show lukewarm response in Punishment

delhicivicalerts

Leave a Comment