DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

दिल्ली में अवैध स्पा, ओयो होटल और रेस्टोरेंट पर मेयर महेश कुमार की सख्त कार्रवाई का आदेश, DHO की चुप्पी

दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे स्पा, ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट के बारे में दिल्ली के निवासियों की शिकायतें मिलने के बाद मेयर ने स्वास्थ्य अधिकारी और सभी 12 क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य अधिकारियों (DHO) को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी सभी DHO ने जुबान पर ताला जड़ लिया है।

मेयर ने कहा कि अवैध स्पा रेस्टोरेंट एवं ओयो होटल के मुद्दे पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी 12 क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई थी सभी अधिकारियों से 2 से तीन दिन के अंदर अवैध रूप से चल रहे स्पा,ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट की सूची देने के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं।

मेयर महेश कुमार ने कहा कि दिल्लीवासियों की शिकायत पर अवैध स्पा,ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित स्पा ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट किसी भी प्रकार का लाइसेंस शुल्क निगम को नहीं देते हैं जिसके चलते निगम को राजस्व की हानि होती है। उन्होंने कहा कि हमने निगम के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की जानकारी 2 से 3 दिनों के अंदर देने के लिए कहा है ताकि इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

Related posts

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में इस पार्षद को मिला टिकट-बाकी की लिस्ट यहां

delhicivicalerts

दिल्ली में फर्जी वोटर्स का खेल: भाजपा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

delhicivicalerts

जहां इमारत गिरने से 11 मौतें हुईं वहीं 142 इमारतों को एमसीडी ने दिया नोटिस, अब क्या होगा?

delhicivicalerts

Leave a Comment