DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

निजी स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी पर शिक्षा निदेशालय की खरी, एक्शन की लिस्ट यहां

निजी स्कूल की बढ़ती फीस मां बाप और विशेष रूप से मध्यम और कम आय वाले परिवारों बड़ा वित्तीय दबाव पैदा करती है।
कोविड के समय तोसमस्याऔरतब बढ़ गई जब स्कूलों ने हर साल 25% से 30% से अधिक  अपनी फीस बढ़ा दी थी।

निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने को आप के मनीष सिसोदिया ने शिक्षा माफिया की वापसी करार दिया तो बीजेपी शासित दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर आकार्मक है वहीं शिक्षा निदेशालय ने कड़ी चेतावनी देते हुए तगड़े एक्शन की मांगी की है।

दिल्ली में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की फीस दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम और नियम, 1973 (डी. एस. ई. ए. आर., 1973) कंट्रोल करता है। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के मनमाने और गैरकानूनी बढ़ोत्तरी पर  अंकुश लगाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने चेताया है।

जिला मजिस्ट्रेट रोंकेंगे मनमानी

इसके अलावा, ऐसे निजी स्कूलों में खातों का विशेष ऑडिट वरिष्ठ लेखा अधिकारियों सहित नामित टीमों द्वारा किया जाएगा।

निदेशालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूहों (डीजी) श्रेणियों के तहत प्रवेश की प्रक्रिया सुनिश्चित किया है। ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के छात्रों को किताबों और वर्दी का हो इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे माता-पिता को विशिष्ट विक्रेताओं से किताबें और वर्दी खरीदने के लिए मजबूर न करें।

Related posts

महिला अदालत पर आप और बीजेपी आमने सामने

delhicivicalerts

सैलरी बकाया हुई तो चुनाव के दिन निगम शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश का किया ऐलान

delhicivicalerts

केशवपुरम जोन में ही 94 पार्कों के ट्यूवबैल खराब, बाकी जोन का क्या होगा?

delhicivicalerts

Leave a Comment