DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

पार्षद रही मुख्यमंत्री ने MCD को दिया अब तक का सबसे बड़ा बजट

बजट से पहले खीर सेरेमनी हुई। दिल्ली विधानसभा में करीब 27 साल बाद बीजेपी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जो कि दिल्ली के इतिहास में अब तक सबसे अधिक धनराशि वाला बजट है इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2024 -25 के लिए कुल 76000 करोड रुपए का बजट पेश किया था जो रिवाइज्ड बजट इस्टीमेट के बाद घटकर 69500 करोड रुपए रह गया था । पार्षद रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एमसीडी का खास ध्यान रखा और आवंटित बजट में करीब 25 प्रतिशत अधिक फंड दिल्ली नगर निगम को दे दिया। रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि जब मैं पार्षद रही तब हमारे लिए विकास के कामों को करना बहुत अधिक कठिन था। फाइनेंशियल ईयर 2025 -26 के लिए कुल 10537 करोड रुपए आवंटित किए गए जो कि पिछले फिसकल ईयर में 8423 करोड़ हुआ था पिछली बार के मुकाबले ये आवंटन करीब 2114 करोड रुपए ज्यादा है।

इस बार एमसीडी को इस मद में ज्यादा हुआ आवंटन मिले हैं

एजुकेशन, हेल्थ केयर, बेसिक टैक्स असाइनमेंट हेड में जहां पिछली बार 6108 मिले थे तो इस बार 6897 करोड़ दिया गया है रेखा गुप्ता ने जोर देकर कहा कि पिछली दिल्ली सरकार ने कभी भी लोकल बॉडी का फंड रिलीज नहीं किया तो आप कैसे आशा कर सकते हैं की एमसीडी गार्बेज क्लीन , नालों की सफाई, रोड की सफाई करे और दूसरे सिविक ड्यूटीज को पूरा करने की बात तो दूर ही है।

दिल्ली इतिहास में 27 साल ही हो रहा है कि गौशाला का जिक्र आया। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को आवारा पशु मुक्त बनाना है तो गौशालाओं की संख्या बढ़ानी होगी इसके लिए घूमने में मौजूद आचार्य सुशील मुनि गौशाला को मॉडर्न गौशाला बनाया जाएगा इसके लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया आपको बता दें कि दिल्ली में चार गौशालाएं हैं जो क्षमता से अधिक आवारा पशुओं से भरी पड़ी हैं।

Related posts

डीडीए की ‘अपना घर आवास योजना 2025’ हुई लॉन्‍च, इन इलाकों में मिलेंगे घर

delhicivicalerts

Mayor refutes seniority list scam, promotions, transfer manipulation & uniform scandal claim by LOP

delhicivicalerts

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद एमसीडी का पहला चुनाव, आप और बीजेपी ने उतारे अपने उम्मीदवार

delhicivicalerts

Leave a Comment