DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

मेयर ने किसे कहा व्हाट्सएप पर फोटो भेजो

दिल्ली की मेयर, डॉ शैली ओबरॉय ने सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए शाहदरा उत्तरी क्षेत्र का दौरा किया

बाबरपुर स्थित ड्रेन संख्या 52 को तीन दिन के अंदर किया जाये साफ – मेयर, डॉ शैली ओबरॉय

मेयर ने शाहदरा उत्तरी के निरीक्षण में सड़क संख्या -65, जनता कॉलोनी, गोरखपार्क का दौरा किया। शिकायत थी कि ढलावघर से नियमित रूप कूड़ा उठाया नहीं जाता है और जिसके कारण सड़क तक कूड़ा बिखरा रहता है मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढलावघर से नियमित रूप से कूड़ा उठवाने की व्यवस्था करें और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त टिप्परो की व्यवस्था की जाये। वहीं बाबरपुर रोड पर ड्रेन संख्या 52 का निरीक्षण करने पर स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि ड्रेन की सफाई नहीं होती है और स्थानीय लोग भी अपने घरों का कूड़ा ड्रेन में डंप करते हैं। मेयर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि 3 दिनों के भीतर समस्या का निपटान किया जाये और दिन में दो बार सुबह 7 और शाम 7 बजे इसकी फोटो उनको व्हाट्सप्प की जाये।

लोनी रोड, शाहदरा पहुंची मेयर तो जनता होटल के सामने की जमीन पर कचरा फैला था। स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि आस पास ढलावघर ना होने के कारण लोग अपना कूड़ा यहाँ डंप कर देते हैं और इस स्थान की नियमित सफाई नहीं होती है किसके कारण रोड तक कूड़ा फैला रहता है।

इसके बाद मेयर यमुना विहार, सी ब्लॉक के सामुदायिक भवन पहुंची जिसके बाहर कूड़ा फैला था। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त, विनोद अतरी ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास के तीन वार्ड में ढलाव घर नहीं है इसलिए समुदाय भवन के सामने डीटीसी से ज़मीन ली गयी है और यहाँ एफ सी टी एस लगाया जायेगा और तीन गाड़ियों द्वारा यहाँ कूड़ा उठाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि सोमवार तक इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा।

इस दौरे के दौरान मेयर के साथ वार्ड संख्या 235 की पार्षद प्रियंका सक्सेना और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त, कर्नल विनोद अतरी मौजूद थे।

Related posts

तो भ्रष्टाचार से नाराज 8 ‘आप’ विधायकों ने ज्वाइन कर ली भाजपा

delhicivicalerts

एमसीडी का नया कदम: फेरीवालों से लेकर वाहन शोरूम तक के लिए संशोधित शुल्क और दरें लागू

delhicivicalerts

Delhi Development Authority’s 2025 Housing Initiative: New Flats in Prime Areas and Land Use Changes for Residential Growth

delhicivicalerts

Leave a Comment