DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

रोहिंग़या व बांग्लादेशियों के अवैध कबाड़ के गोदाम सील करने के लिए नजफगढ़ जोन चेयरमैन ने डीसी को लिखी चिट्ठी

नजफगढ़ जोन से चेयरमैन अमित खरखड़ी ने जोन के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ के गोदामों के खिलाफ़ करवाई करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में जोन चेयरमैन ने लिखा है कि क्षेत्र में जगह जगह अवैध कबाड़ के गोदाम चल रहें है और ऐसा संज्ञान में आ रहा है कि ये कबाड़ के गोदाम अवैध रोहिंग़या व बांग्लादेशियों द्वारा चलाए जा रहे है। सभी का सत्यापन किया जाए व सभी गोदामों को सील किया जाये। बात करने पर अमित खरखड़ी ने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए अवैध रोहिंग़या और बांग्लादेशी दिल्ली और देश के लिए खतरा है व ऐसी जानकारी आ रहीं है कि वे जगह जगह अवैध कबाड़ के गोदाम चला रहे है उन पर सख्त कार्यवाही जरूरी है इसी के निमित्त जरूरी निर्देश दिए गए कि सभी का सत्यापन किया जाये व सख्त करवाई कर सील करें जाये।

Related posts

MCD takes stern action against parking rate overcharging complaints

delhicivicalerts

कुर्बानी बैन करने मनोनीत पार्षद ने सीएम को लिख दी चिट्ठी, तत्काल कार्रवाई की मांग

delhicivicalerts

पिछले साल जहां हुई 14 मौतें, CM ने बच्चों संग मनाई होली

delhicivicalerts

Leave a Comment