DelhiCivicAlerts
Rashtriya Swayamsewak Sangh ( RSS)

सरसंघचालक 29 जून को दिल्ली में, अगले महीने दिल्ली में संघ की बड़ी जुटान, देखें लिस्ट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत 28 जून को दिल्ली आएंगे। सवाल है आगमन क्यों? खास बात ये है कि हर साल की तरह इस साल के संघ की अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक दिल्ली में होगी। इस साल आगामी विक्रम संवत् 2082, आषाढ़ शुक्ल नवमी, दशमी एवं एकादशी को होगी। दिनांक 4, 5 एवं 6 जुलाई, 2025 को यह बैठक दिल्ली के ‘केशवकुंज’ संघ कार्यालय में होगी।

आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारक बैठक में उपस्थित रहेंगे। संघ की संगठन रचना में कुल 11 क्षेत्र एवं 46 प्रांत बनाये गये हैं। इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। गत मार्च में हुई अ. भा. प्रतिनिधि सभा बैठक के पश्चात संपूर्ण देश में अप्रैल, मई एवं जून मास में संघ के विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने के पश्चात आगामी योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जाती है।

बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी शताब्दी वर्ष के निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन, पूजनीय सरसंघचालक जी के वर्ष 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। संघ शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी अर्थात 02 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष विजयादशमी 2026 तक चलेंगे।

 अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल , सी आर मुकुंद , अरुण कुमार , रामदत्त , आलोक कुमार , अतुल लिमये समेत सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेने वाले हैं।

Related posts

Primary education should be in the mother tongue-Sunil Ambekar

delhicivicalerts

Prant Pracharak Baithak is Not a decision making meeting-RSS

delhicivicalerts

Economic superpower के बजाय खुशहाल भारत चाहते थे JRD टाटा, क्या विकसित भारत बनने का Idea यहीं से आया?

delhicivicalerts

Leave a Comment