एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने मांग की है कोविडकाल की तरह सूचना पटल पर रोजाना के केस दिखते थे। इसी तरह मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू की भी रोजाना की रिपोर्ट आनी चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। लोग सतर्क होंगे। खुद ही कदम उठाएंगे। आरोप है कि अभी रिपोर्ट साप्ताहिक आती है। कभी-कभी तो वह भी नहीं भेजते। भाजपा इन रिपोर्ट को प्रकाशित भी नहीं करती। न ही सार्वजनिक करती है। बारिश के मौसम में मलेरिया, चिकन गुनिया और डेंगू की बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं। मच्छरों की तादाद इस समय बहुत ज्यादा होती है। लेकिन भाजपा मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के खिलाफ कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हाल में एक साप्ताहिक रिपोर्ट दी। लेकिन जब कोई महामारी या बीमारी आती है, तो उसकी रोजाना की रिपोर्ट आनी चाहिए, साप्ताहिक नहीं।
डेंगू के अब तक 261 मामले
2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मलेरिया के 112 केस आए। पिछले साल यही केस 97 थे और उससे पिछले साल 34 केस थे। डेंगू के अब तक 261 केस आ चुकें हैं। 2023 में इसकी संख्या 97 थी। यानी इस साल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं।
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा सरकार में मच्छरों को रोकने वाले पहले कहलाये जाने वाले डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) अब मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) वर्कर्स के साथ भेदभाव हो रहा है। “आप” की सरकार ने डीबीसी वर्कर्स को एमटीएस बनाया था। कमिश्नर के प्रस्ताव पर यह हुआ। सभी को एक समान तनख्वाह दी। लेकिन आज एमटीएस वर्कर्स को छह अलग-अलग स्केलों में तनख्वाह मिल रही है। सभी की तनख्वाह एक समान हो। अगर किसी की मृत्यु हो, तो उनके परिवार के सदस्य को नौकरी मिले। अर्न लीव्स, मेडिकल लीव्स और मेडिकल लाभ मिलें।
मेयर पर अनदेखी का आरोप
एमटीएस वर्कर मच्छरों के सबसे करीब होता है। वह दवाई डालकर हमें बचाता है। लेकिन उसे ही सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। एमटीएस वर्कर्स ने मेयर राजा इकबाल सिंह के सामने आवाज उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मुलाकात तक नहीं की। उल्टा एक मैसेज भेजा, जिसमें साफ-साफ चेतावनी थी कि हड़ताल खत्म न हुई, तो एमटीएस वर्कर्स को बर्खास्त कर दिया जाएगा। यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा को तुरंत कड़े कदम उठाने चाहिए। मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मामले कम करने चाहिए। डीबीसी को एमटीएस बनाने का प्रस्ताव “आप” ने दिया था। 3200 वर्कर्स को एमटीएस बनाया गया। भाजपा को भी उन्हें आय की समानता का अधिकार और सारे लाभ देने चाहिए।