DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

आ गई तारीख….अब नहीं रुकेगा विकास का कोई काम..12 जून को निगम को मिल जाएगी सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी

निगम की सबसे पावरफुल संस्था स्टैंडिंग कमेटी है जिसमें परियोजनाओं और प्रोजेक्ट की मंजूरी ली जाती है आमतौर पर स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष पावर के मामले में मुख्यमंत्री जितनी ताकत रखता है वहीं मेयर संवैधानिक मुखिया भर होता है। 3 साल से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच अदालती लड़ाई के चलते कमेटी का गठन नहीं हो पाया था।
लेकिन अब निगम ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि
स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव 12 जून को होगा।

स्टैंडिंग के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन के लिए चुनाव 12 जून दोपहर 2:00 बजे सिविक मुख्यालय में होगा। वही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 जून तय की गई है। नामांकन का समय सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तय किया गया है।


सबसे पावरफुल कमेटी के 18 मेंबर्स में रणनीतिक तौर पर बीजेपी ने 11 नंबर (बहुमत से 1 ज्यादा सदस्य) चुन लिए हैं। सबसे पावरफुल कमेटी पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा लगभग में माना जा रहा है।

स्टैंडिंग कमेटी की 11 वीं मेंबर चुनी गई सत्या शर्मा

दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के एक रिक्त पद के चुनाव में बीजेपी की सत्या शर्मा ने जीत हासिल कर ली। सत्या शर्मा ने आप की हेमा को 35 वोटों से हराया। सत्या शर्मा को 130 और हेमा को 95 वोट हासिल हुए। दिल्ली नगर निगम की आज मंगलवार को हुई साधारण सभा में स्थायी समिति में एक रिक्त स्थान के लिए चुनाव हुआ था।


चुनाव में कुल 227 वोट डाले गए और 2 वोट अवैध घोषित किये गए।

मेयर राजा इक़बाल सिंह ने सत्या शर्मा को बधाई दी और कहा कि उनका राजनीति में लम्बा अनुभव है जिसका निगम को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। मेयर ने हेमा को कड़ा मुकाबला देने के लिए शुभकामनाये दी।

सत्या शर्मा वार्ड संख्या 226, गौतमपुरी से पार्षद है वहीं हेमा, वार्ड संख्या 184 जैतपुर से पार्षद है।

Related posts

केजरीवाल और प्रवेश वर्मा का नामांकन आज

delhicivicalerts

द्वारका में डीडीए के इस नए टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जान लीजिए

delhicivicalerts

जहां 11 लोगों की मौत हुई उसी इलाके के लोग क्यों कह रहे? ‘कोई बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक पाएगा’

delhicivicalerts

Leave a Comment