DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

जीत के बहुत करीब जाकर ऐसे बीजेपी की मिली मेयर चुनाव में हार

टाई होते होते रह गया दो invalid वोट ने आप के मेयर को जीता दिया

AAP के 10 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग:


आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है।
यानी आम आदमी पार्टी को अपने कोटे से 10 वोट कम मिले।
आम आदमी पार्टी का 146 वोट था लेकिन मिले केवल 133 वोट
बीजेपी को मिले132 वोट लेकिन दो वोट इनवेलिड हो गए।

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद 1 पार्षद रुक गई और आप को वोट कर दिया इस कारण एक वोट आप को मिला।

आप को पहले ही क्रॉस वोटिंग होने का डर सता रहा था। वार्ड समितियों के चुनाव में आप को तीन जोनों में क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा था। उसके कुछ पार्षदों ने पार्टी उम्मीदवारों के बजाए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर दिया था। साउथ जोन में उसके उम्मीदवार हारते-हारते बचे थे। और अब मेयर चुनाव में आप को नेक तो नेक फाइट देते हुए करीब 10 वोट झटक लिए लेकिन

केवल 5 महीने में क्या कर पाएंगे नए mayor

पूर्व समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के बाद आप को बड़े दलित चेहरे की तलाश महेश खींची से पूरी हुई।
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद महेश ने डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। आप ने करोल बाग के देव नगर वार्ड से 45 साल के महेश कुमार खुद को पेशेवर तौर पर वित्तीय सलाहकार बताते हैं।

Related posts

Mayor held meeting to understand ward level Civic issues

delhicivicalerts

पिछले साल जहां हुई 14 मौतें, CM ने बच्चों संग मनाई होली

delhicivicalerts

एंट्री फी लगते ही सैर हुई बंद, डीडीए के खिलाफ रहवासियों का विरोध प्रदर्शन

delhicivicalerts

Leave a Comment