DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

डबल इंजन सरकार की तैयारी: MCD नेता प्रतिपक्ष (Lop-Leader of opposition) का दावा

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली नगर निगम की समस्याओं पर युद्धस्तर पर काम होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिल्ली नगर निगम के आर्थिक संकट को हल करेगी जिसके बाद कर्मचारियों को समय से वेतन एवं बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही कानूनी सलाह लेकर दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति का गठन किया जाएगा जिससे कि दिल्ली के रुके हुए विकास को रफ्तार मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली की जनता से वादा करती है कि तय समय में दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइट पर स्थित कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी 10 वर्ष पहले दिल्ली की जनता को बड़े बड़े झूठे वादे और सब्जबाग दिखा कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गई। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल कहते थे कि हम दिल्ली को लंदन और पेरिस बना देंगे लेकिन पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली का बेड़ागर्क किया है वो दिल्ली की जनता के सामने है। दिल्ली को लंदन पेरिस तो दूर की बात है इन्होंने दिल्ली को दिल्ली भी नहीं छोड़ा और उसे एक अर्बन स्लम बना कर रख दिया है।

तीन साल पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को गारंटियां देकर दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी और आज के दिन आलम ये है कि आम आदमी पार्टी की सभी गारंटियां धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर जगह कूड़ा ही कूड़ा बिखरा हुआ है,कूड़े के पहाड़ यूं के यूं हैं,निगम कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है और सफाई कर्मचारियों को पक्का भी नहीं किया गया। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नाकामयाबियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है और इस पर किताब लिखी जा सकती है।

सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वो आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर डबल इंजन की सरकार का रास्ता साफ करें ताकि दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में तेज गति से काम हो सके।

Related posts

प्रवेश वर्मा ने चुनाव रिजल्ट आने से पहले ये क्या लिखकर दे दिया

delhicivicalerts

DMRC Completes another Major Tunnelling Milestone on Phase 4 Golden Line; Breakthrough at Vasant Kunj Metro Station

delhicivicalerts

Delhi records ‘Satisfactory’ AQI (76) today — fifth day in the last seven with improved air quality

delhicivicalerts

Leave a Comment