DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

पानी की डिमांड बढ़ते ही सियासत ने पकड़ा ज़ोर, पंजाब सरकार पर दिल्ली के जलमंत्री का बड़ा आरोप

जैसे जैसे राजधानी में पारा ऊपर जा रहा, तपिश बढ़ रही, पानी की डिमांड तेज़ हो रही तो राजनीति भी चरम पर है। दिल्ली सरकार ने पंजाब सरकार पर पानी को लेकर तंज कसा है। जल मंत्री परवेश वर्मा ने ट्वीट किया

पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है  दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं । हम दिल्ली में साफ़ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है । बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे ।

वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है। केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है। हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा। बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती।

BJP ने एक बार फिर पंजाब के किसानों के साथ धोखा किया है — BBMB के ज़रिए 8500 क्यूसिक पानी पंजाब से छीनने का फ़ैसला पंजाब के लोगों के हक़ पर डाका है! ये वही पानी है जो पंजाब के खेतों, पंजाब के किसानों का हक़ है। Congress चुप है, BJP लूट में शामिल है। पंजाब के लोग अपने हक़ पर डाका डालने वालों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने साफ़ कहा है — पंजाब का पानी, सिर्फ़ पंजाब के लिए रहेगा।

एक बूँद भी नहीं देंगे।

पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है। केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है। हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा। बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती।

Related posts

विधायक अभय वर्मा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक (Chief Whip) नियुक्त

delhicivicalerts

हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा,भाजपा सरकार का मेगा सफाई अभियान फ्लॉप, धरना प्रदर्शन करेगी AAP

delhicivicalerts

1 करोड़ 58 लाख के टैक्स भुगतान को बचे सिर्फ 1 दिन, क्या करेगा गाजियाबाद नगर निगम?

delhicivicalerts

Leave a Comment