DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

राजधानी दिल्ली में दो इलाकों में फल-सब्जी वाले क्यों लगा रहे भगवा झंडा और नेम प्लेट? कौन है इसके पीछे?

दिल्ली को प्रवासियों का शहर कहा जाता है। कांवड़ के दौरान यूपी में  फल और सब्जी बेचने वालों के नेम प्लेट लगाना के आदेश के बाद विवाद ने तूल भी पकड़ा वहीं   देश की राजधानी दिल्ली में वेस्ट दिल्ली के  नजफ़गढ़ और ईस्ट दिल्ली में  विनोदनगर के फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार नेम प्लेट और भगवा झंडा लगाने लगे। हमें पड़ताल में पता चला कि  विनोद नगर इलाके की पड़ताल में  फल और सब्जी बेचने वालों के यहां धार्मिक पहचान के लिए भगवा झंडे लगाए जा रहे हैं। इलाके के बीजेपी  पार्षद रवि नेगी  ने  इसे जागरूकता अभियान बताया और कहा कि विनोद नगर वार्ड के ई-ब्लॉक, नालंदा चौक, श्रीराम चौक पर ये  चल रहा है दावा है कि  त्यौहारों के दौरान इलाके की आरड्ब्लूए और महिला कीर्तन मंडली ने शिकायत की कि पेमेंट करते ही दुकानदार की पहचान बदल जाती है ऐसे में सनातन की आस्था की रक्षा खतरे में पड़ रही लिहाजा  पूरे प़टड़गंज विधानसभा में ये अभियान जारी रहेगा। नेगी ने जोर देकर कहा कि  एक जनप्रतिनिधि के नाते दुकानदारों और रेहड़ी वालो अपील की एक भगवा लगाइए। मुस्लिम दुकानदारों के पास हम गये ही नही। हम वहीं गये जो सनातन धर्म का पालन करते हैं।

जागरूकता अभियान में नेगी खुद  रेहड़ी-पटरी पर सब्जी, फल और खाने-पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों के धर्म की पहचान के लिए भगवा झंडे लगा रहे हैं। झंडे में  हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई है। नेगी का आरोप है कि खाने-पीने के सामान पर थूकना, गंदे पानी में सब्जियां धोना, गंदे फल बेचने की शिकायत इलाके से आ रही थी।

विनोदनगर के एक दुकानदार ने कहा कि कई दशक से इलाके में सब्जी का ठेला लगा रहे हैं लेकिन ऐसा पहले कभी जरूरत नही हुई कि पहचान भी बतानी पड़े।  

नज़फगढ़ इलाके में दुकानदारों की नेम प्लेट पर नज़फगढ़ मंडी व्यापार मंडल एसोसिएसन के रजिस्टेशन नंबर के साथ ही दुकानदार  का नाम, फोन नंबर, और ठेली नंबर लिखा मिला। एक ठेली वाले ने बताया कि कुछ लोगों के खराब काम से हम सबका नाम खराब होता है। फिर ड्राइव लीड कर रहे बीजेपी के नजफगढ़ के 127 वार्ड से पार्षद अमित खड़खड़ी ने कहा कि “नेम प्लेट  किसी पर थोपा नही गया है। इसमें मंडी समितियों की सहमति है जिसकी रिपोर्ट इलाके के एसडीएम, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को जाएगी। ड्राइव शुरू करने का कारण बताते हुए खड़खड़ी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है। बाद में इसे नवादा सब्जी मंडी और फिरनी रोड सब्जी मंडी में भी लागू किय़ा जाएगा।”

Related posts

Corruption and mismanagement in the night shelters will be investigated by vigilance and CBI – Sood

delhicivicalerts

MCD अफसरों का नया खेल, कमिश्नर ने कहा मुद्दे पर है नजर

delhicivicalerts

दिल्ली में वित्त आयोग की बहाली की घोषणा: भाजपा की विकास प्रतिबद्धता पर जोर

delhicivicalerts

Leave a Comment