DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ये होगा बीजेपी का नारा

7 दिसंबर को विधिवत दिल्ली बीजेपी इलेक्शन ऑफिस में पूजन हुआ और आधिकारिक तौर पर उन वैन की लांचिंग की गई जो की 70 विधानसभा में जाकर दिल्ली बीजेपी संकल्प पत्र 2025 के लिए सुझाव और सलाह जु टाने का काम करेंगे। बीजेपी का दावा है कि लोगों के सुझावों के आधार पर ही दिल्ली बीजेपी का 2025 का संकल्प पत्र सामने आएगा दरअसल बीजेपी अपनी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देती है तो अब तक देखने में आया है कि चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री जो भी घोषणा करते हैं उसे गारंटी का नाम देते रहे हैं।

केजरीवाल ने किया पलटवार

बीजेपी के इस नारे के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि “आज बीजेपी ने नारा दिया है – बदल के रहेंगे।

जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।

आज इन्होंने अधिकारिक तौर पे ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएँगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएँगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा।
बहुत सोच समझकर वोट देना। इन्होंने अपनी मंशा साफ़ कर दी।

Related posts

आचार संहिता लगने से पहले काम निबटा लें अधिकारी

delhicivicalerts

दिल्ली में बुनियादी अधिकारों की गारंटी: कांग्रेस की नई घोषणा

delhicivicalerts

आईवीपी के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल का बड़ा आरोप, 12 हजार कर्मचारियों के मुद्दे पर झूठ बोल रहे आप नेता

delhicivicalerts

Leave a Comment