DelhiCivicAlerts
Delhi politics

सौर ऊर्जा पर आधारित विधानसभा के बाद, दिल्ली विधान सभा बड़ा कदम: बुजुर्गों के लिए बनेगी समिति

वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए दिल्ली विधान में समिति का गठन होगा। खुद इसकी पुष्टि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने की है। केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधान सभा स्पीकर से मुलाकात की तो स्पीकर ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए उनकी गरिमा और कल्याण को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के चार विधायक —के. पी. कुन्हम्मद कुट्टी मास्टर, अहमद देवर्कोविल, मम्मिकुट्टी पी. और जॉब माईचिल शामिल थे।

गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि दिल्ली विधान सभा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक समिति के गठन पर सक्रियता से विचार कर रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने जाना कि पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए कैसे ‘नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA)’ के बारे में भी जानकारी दी, जिसे दिल्ली विधान सभा में काम करेगा।

Related posts

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत 42 में से 24 काउंसलर पदों पर किया कब्जा

delhicivicalerts

68 वें दिन लागू हुई दिल्ली सरकार की आयुष्मान वय योजना, ऐसे पा सकते हैं लाभ

delhicivicalerts

नया जांच आयोग करे आपातकाल की जांच-विधान सभा अध्यक्ष, विजेंद्र गुप्ता

delhicivicalerts

Leave a Comment