DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

26 झांकियों के साथ दिखेगी 76वें गणतंत्र की फ़िज़ा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल यानी 26 जनवरी को 26 झांकियां दिखेंगी और
इस बार स्वर्णिम भारत: विकास और विरासत की थीम के तहत होगा गणतंत्र दिवस आयोजित हो रहा है।
मुख्य अतिथि के तौर पर इंडोनेशियाई के राष्ट्रपति प्रबोवो सुवियन्तो शामिल हो रहे हैं तो
आपको अगर विजय चौक के पास पहुंचना है तो कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि
दिल्ली मेट्रो सुबह 3 बजे से ही चलेगी। नोएडा की एक्वा लाइन पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरक्षा के मसले पर दिल्ली सिविक अलर्ट के संवाददाता से खास बातचीत में
डीसीपी देवेश महाला ने बताया कि

26 जनवरी में इस बार 6 लेयर की सुरक्षा दी गई है तो वही अकेले
15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ की सुरक्षा में नई दिल्ली में तैनात रहेंगे।
हर जगह सीसीटीवी से नज़र रखी जा रही है।
कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि तीसरी आंख पर भी नज़र रहे।

AI तकनीकी का इस्तेमाल वाले 100 से ज्यादा कैमरे है। अगर कहीं कोई भी संदिग्ध होगा इसकी नज़र से नही बच पायेगा

पूरे परेड के रूट पर सुरक्षा कड़ी है. सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 1 लाख लोगों के आने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने गुजारिश की है कि
विजय चौक की तरफ आने से पहले पुलिस के x यानी ट्विटर पर ध्यान से देख ले क्या लेकर जाना है क्या नही?
केंद्रीय एजेंसियों से भी इनपुट मिलता है, हमारा भी है हर दृष्टिकोड से सुरक्षा बनाई गई है. सुरक्षा फूल प्रूफ रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस की
दस बार मॉक ड्रिल भी हो चुकी है

Related posts

खस्ताहाल दिल्ली के लिए MCD के गौरी-गजनी सबसे बड़े विलन, आखिर कौन हैं ये? पढ़ें ये स्पेशल स्टोरी

delhicivicalerts

Why Should CAQM review and roll back the decision on ELV, All in letter

delhicivicalerts

दिल्ली में जलभराव वाली जगहों पर तैनात होंगे नोडल अधिकारी, कमिश्नर ने ली बड़ी मीटिंग

delhicivicalerts

Leave a Comment