DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव 2025-देखें नई नवेली पार्टी ने किस तरह बदला वार्डों में सियासी समीकरण

साल 2024 में 4 सितंबर को हुए वार्ड समिति के चुनाव में 7 जून की वार्ड समिति में भाजपा और 5 जून की वार्ड समिति पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीत दर्ज की थी। दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड और 12 जोन है। करीब ढाई साल बाद वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव 2 जून को होंगे। दिलचस्प है कि  कांग्रेस को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने नामांकन दाखिल कर दिया। सत्ताधारी बीजेपी, आम आदमी पार्टी और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी IVP ने अपनी उम्मीदवार उतार दिए वार्ड चुनाव समितियां के राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 21 आम आदमी पार्टी ने 25 और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारा है। 2 जून को चुनाव होंगे और उसी दिन रिजल्ट घोषित होगा।  भारतीय जनता पार्टी ने सिटी सदर पहाड़गंज जोन और करोल बाग जोन में उम्मीदवार नहीं उतारा है। आम आदमी पार्टी से 11 जोन में वार्ड कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नामांकन किया गया।

आम आदमी पार्टी से 11 जोन में उतारे उम्मीदवार

नामांकन करने आप उम्मीदवार

नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने बताया कि नरेला जोन वार्ड एक से अध्यक्ष पद के लिए श्वेता खत्री और वार्ड तीन से उपाध्यक्ष पद के लिए नेहा नामांकन किया है। इसी तरह, सिविल लाइन जोन के वार्ड 10 से पार्षद गगन चौधरी ने अध्यक्ष और वार्ड 18 से पार्षद टिम्सी शर्मा ने उपाध्यक्ष, रोहिणी जोन से वार्ड 25 की पार्षद अमृत जैन ने अध्यक्ष और वार्ड 40 से पार्षद ममता गुप्ता ने उप-अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। सिटी-एसपी जोन के वार्ड 73 से पार्षद विकास टांक ने अध्यक्ष व वार्ड 71 से पार्षद पूजा ने उपाध्यक्ष, करोलबाग जोन से वार्ड 91 से पार्षद पुनीत राय ने अध्यक्ष और वार्ड 85 से पार्षद कविता चौहान उपाध्यक्ष, पश्चिम जोन से वार्ड 112 की पार्षद निर्मला कुमारी ने अध्यक्ष और वार्ड 93 से पार्षद साहिल गंगवाल ने उपाध्यक्ष, दक्षिण जोन से वार्ड 154 से पार्षद राजीव संसनवाल ने अध्यक्ष और वार्ड 166 से पार्षद अरुण नरवरिया ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

शाहदरा दक्षिण जोन से वार्ड 195 से पार्षद धीरेंद्र कुमार (बंटी गौतम) ने अध्यक्ष और वार्ड 191 से पार्षद बीना ने उपाध्यक्ष, शाहदरा उत्तरी जोन से वार्ड 235 से पार्षद प्रियंका सक्सेना ने अध्यक्ष और वार्ड 223 से पार्षद शिवानी पंचाल ने उपाध्यक्ष, नजफगढ़ जोन से वार्ड 117 से पार्षद तिलोतमा चौधरी ने अध्यक्ष और वार्ड 134 से पार्षद पूनम भारद्वाज ने उपाध्यक्ष और सेंट्रल जोन से वार्ड 142 से पार्षद सारिका चौधरी ने अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है।

सिटी एसपी जोन और साउथ जोन से स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव के लिए भी नामांकन किया है। सिटी एसपी जोन से स्टैंडिंग कमेटी के लिए वार्ड 78 से पार्षद राफिया माहिर और साउथ जोन में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए वार्ड 159 से पार्षद पिंकी त्यागी ने अपना नामांकन किया है।

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने दो ज़ोन में उतारे उम्मीदवार

नामांकन करते IVP उम्मीदवार

सुमन अनिल राणा ने रोहिणी और अशोक पांडे ने वैस्ट जोन के चेयरमैन पद के लिए किये नामांकन दाखिल। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के दो निगम पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम के जोन चुनाव के लिए मंगलवार को अपने नामांकन पत्र निगम सचिव कार्यालय में जाकर दाखिल किये। मुकेश गोयल ने बताया कि आईवीपी की ओर से रोहिणी जोन से चेयरमैन पद के लिए सुमन अनिल राणा और वैस्ट जोन से चेयरमैन पद के लिए अशोक पांडे ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। आईवीपी के निगम पार्षद पूरी जिम्मेदारी के साथ दिल्ली वालों की सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं। नगर निगम के सभी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य के साथ हमने अपने निगम पार्षदों के द्वारा जोन चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करवाये हैं।

Related posts

हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा,भाजपा सरकार का मेगा सफाई अभियान फ्लॉप, धरना प्रदर्शन करेगी AAP

delhicivicalerts

New posting in MCD-एमसीडी में नई तैनाती

delhicivicalerts

पार्षद रही मुख्यमंत्री ने MCD को दिया अब तक का सबसे बड़ा बजट

delhicivicalerts

Leave a Comment