DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली चुनावी माहौल में महिला कल्याण का मुद्दा: महिला समृद्धि योजना बनाम महिला सम्मान योजना

#BJP घोषणा पत्र को संकल्प पत्र #Sankalpatra कहती है। जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी की योजनाओं का खुलासा किया तो केजरीवाल ने इसे केजरीवाल पत्र कह डाला लेकिन साफ है ये चुनाव महिला मुद्दों पर लड़ा जाएगा। बीजेपी की महिला समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण आहार और 21,000 रुपये की सहायता देने की योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता और पोषण सुरक्षा प्रदान करना है।

1.महिला समृद्धि योजना – इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 पोषण आहार किट और 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है।

2.वरिष्ठ नागरिक पेंशन वृद्धि – वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन को 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 70 वर्ष से ऊपर के और विधवाओं की पेंशन अब 3000 रुपये की जाएगी।

3. अटल कैंटीन – जुग्गी झोपड़ियों में अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक खाना उपलब्ध होगा।

4.एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी – एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।

5. आयुष्मान भारत – दिल्ली में आयुष्मान भारत लागू किया जाएगा, जिससे 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा।

6. महिला वित्तीय सहायता- दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाने का वादा किया गया है।

Related posts

तुर्की और अज़रबैजान की खैर नही..व्यापार अब और नहीं..व्यापारियों ने दिखाया बड़ा दिल.. नेशनल डिफेंस फंड में करेंगे योगदान

delhicivicalerts

“पार्टी में बिखराव एवं क्रास वोटिंग रोकने को किया चुनावी बहिष्कार”

delhicivicalerts

दिल्ली चुनाव में आप पार्टी और कांग्रेस में साठ-गाँठ : अनुराग सिंह ठाकुर

delhicivicalerts

Leave a Comment