DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025-आप की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार बीजेपी ने कहा 6 बाहरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर। 3 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे। पिछले चुनाव में भी कईयों के काटे गए थे। इसका आधार सर्वे को बनाया गया और टिकट जिनको मिले सर्वे में वो पास रहे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि आठ उम्मीदवार वहां तय किए गए जहां आम आदमी पार्टी का कोई सीटिंग विधायक नहीं था।

आम आदमी पार्ट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की और सर्वे में पास ये रहे

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम

छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे

किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे

विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे

रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी

लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे

बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे

सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे

सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे

घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे

करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे

मटियाला से सोमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे

आम आदमी पार्टी ने अपने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला

किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट

सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह ज़ुबैर चौधरी को मिला टिकट

बीजेपी का तंज़

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की जब किसी पार्टी को अपने पहले 11 में 6 चुनाव प्रत्याशी बाहरी घोषित करने पड़ें, खुद पार्टी अध्यक्ष अथवा किसी वरिष्ठ नेता या मंत्री को टिकट ना मिले तो समझ लीजिए उस पार्टी के नेतृत्व को एंटी इनकमबेंसी समझ आ गई है।

आज वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल के भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ा प्रदर्शन किया जो एक बड़ी खबर बन चुका है तो उससे मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए इन सौदेबाज़ी की टिकटों की घोषणा की गई है।

अरविंद केजरीवाल समझ लें अब उनकी दिल्ली से विदाई तय है और शीघ्र होगी।

Related posts

Independent PWD Cadre: Delhi is set to establish its own engineering cadre

delhicivicalerts

MCD अफसरों का नया खेल, कमिश्नर ने कहा मुद्दे पर है नजर

delhicivicalerts

फिर झुका मकान..14 की जान आफत में पुलिस ने खाली करवाया

delhicivicalerts

Leave a Comment