DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

पूरी रिंग रोड होगी डस्ट फ्री-सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण सुधार के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करते हुए पूरी रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाने और सड़कों के किनारे पौधे लगाने और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है। दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूरी रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाया जाएगा। जिसके लिए रिंग रोड पर रेगुलर मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग की जाएगी। और सड़क किनारे धूल के जमाव को रोकने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर्स का इस्तेमाल होगा। साथ ही निर्माण स्थलों पर डस्ट कंट्रोल मैनेजमेंट को सख्ती से लागू किया जाएगा और पीयूसी के सघन जाँच के निर्देश भी दिए गए है।

सड़क किनारे हरित पट्टी विकसित करने, आधुनिक तकनीकों से धूल नियंत्रण करने और सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाने के साथ, सरकार ने एमसीडी, पीडब्लूडी , डीडीए और अन्य सम्बंधित रोड ओनिंग एजेंसियो को रोड के किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।

ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए 250 प्रमुख सड़को को चिन्हित किया गया है ट्रैफिक जाम के कारणों का निदान करें। प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर किया जाएगा।

डीटीसी बसों की रूट रेशनलाइजेशन योजना पर भी काम किया जाएगा। सार्वजनिक बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

सड़क किनारे हरित पट्टी विकसित करने, ट्रैफिक सुधार और सार्वजनिक परिवहन को वायु गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

एक नजर में अभियान की मुख्य बातें—

– एमसीडी और पीडब्लूडी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश

– एमसीडी, पीडब्लूडी, डीडीए और अन्य सम्बंधित रोड ओनिंग एजेंसियो को डिवाइडर को ठीक करने और पौधे लगाने के दिए गए निर्देश

– दिल्ली की लगभग 250 रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक आवाजाही के दौरान कंजेशन को समाप्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सम्बंधित विभाग को दिए गए निर्देश

– सार्वजनिक बसों की जाएगी रियल टाइम मॉनिटरिंग और रूट रेशनलाइजेशन योजना पर किया जाएगा काम

– पीयूसी के सघन जाँच के दिए गए निर्देश

Related posts

दिल्ली सचिवालय में सुरक्षा हुई चौकस, GAD BRANCH का आदेश पढ़िए

delhicivicalerts

“No Physical or Sexual assault was found” at JPCH (Jag Pravesh Chandra Hospital)–Delhi Government

delhicivicalerts

NDMC to Build 27-Meter Tall Clock Tower at Talkatora Roundabout – A New Architectural Landmark for the NDMC Area: Kuljeet Singh Chahal

delhicivicalerts

Leave a Comment