DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

AAP को तोड़ बना ली IVP, दिल्ली नगर निगम में हो गया खेला

2022 के निगम चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर ऊभरी आप सिर्फ ढ़ाई साल ही निगम में सरकार चला सकी और पहले झटका तब लगा जब विपक्षी बीजेपी को सत्ता मिल गई। दूसरा झटका शनिवार को लगा जब आप पार्टी के निगम के बड़े चेहरे और नेता सदन रहे मुकेश गोयल ने नई पार्टी बना ली। नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) रखा गया है। नए गुट का दावा है कि मुकेश गोयल के साथ करीब 15 पार्षद हैं। नए गुट में ज्यादातर सीनियर पार्षद हैं। जूनियर पार्षद भी इसमें शामिल हैं।  

मौजूदा निगम सदन में आंकड़े

बीजेपी के कुल पार्षद 117 हैं और आप के पास 113  और कांग्रेस के 8 पार्षद हैं। तो 13 भी अगर पार्क्याटी छोड़ देते हैं तो आप के पार्षदों की संख्या 100 से भी नीचे जा सकती है। एमसीडी में दलबदल कानून नहीं लगता है ऐसे में पार्षदों ने सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया है उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी। आने वाले वक्त में 12 खाली सीटों में उपचुनाव होने को है।  

13 जिन पार्षदों ने पार्टी छोड़ी उनके आधिकारिक सिग्नेचर

Related posts

कमिश्नर की गैर मौजूदगी में हाउस टैक्स और कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास, बीजेपी ने फंसा दिया तकनीकी पेंच

delhicivicalerts

सिवानी में अरविंद केजरीवाल के जन्मस्थान में AAP को करारी हार, निर्दलीय वंदना केडिया की विजय

delhicivicalerts

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में इस पार्षद को मिला टिकट-बाकी की लिस्ट यहां

delhicivicalerts

Leave a Comment