DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

अमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला: मोहल्ला क्लीनिक को बताया जनता को भ्रमित करने का जरिया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नरेला में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। उन्होंने दिल्ली की वर्तमान स्थिति और संभावित सुधारों पर अपने विचार साझा किए। अमित शाह ने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना की, इसे महज लोगों को भ्रमित करने का जरिया बताया, जहां बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को इन क्लीनिकों में मोतियाबिंद, स्टंट की सुविधा, एक्स-रे जैसी मुख्य चिकित्सा सेवाएं भी नहीं मिलतीं।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए, शाह ने कहा कि इन नेताओं ने न केवल युवा पीढ़ी को बर्बाद किया बल्कि भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों का हेरफेर भी किया। उन्होंने कहा कि इसी कारण इन नेताओं को अंततः जेल भेजा गया।

अमित शाह ने आश्वासन दिया कि अगर भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेगी, तो अगले दो वर्षों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से राजधानी को मुक्त कर देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब अवैध आमदनी पार्टी बन चुकी है और विभिन्न राज्यों में दिल्ली के पैसे से चुनाव लड़ती है।

उन्होंने दिल्ली के वर्तमान जलभराव, गंदे पानी और अव्यवस्थित हालात की तुलना अन्य राज्यों से की, जहां मोदी सरकार के तहत डबल इंजन सरकारों ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने पूर्वांचलियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की शुरूआत का वायदा किया। अमित शाह ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को समर्थन दें ताकि वे दिल्ली को बेहतर और सुरक्षित बना सकें। उनका विश्वास है कि उनके नेतृत्व में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेगा।

Related posts

मेट्रो फेस 4 की गहरी सुरंग बनकर तैयार, आई पहली तस्वीर

delhicivicalerts

मतगणना से पहले अमित शाह से मिले बिधूड़ी, सचदेवा ने 50 सीट का किया दावा

delhicivicalerts

साहिबी नदी के दोनों किनारों पर नए सड़क कॉरिडोर से दिल्ली होगी प्रदूषण मुक्त, दिल्ली के बड़े इंफ्रा बूस्ट की हर डिटेल यहां पढ़ें-

delhicivicalerts

Leave a Comment