DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

दिल्ली में फर्जी वोटर्स का खेल: भाजपा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हैं, जहाँ भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर फर्जी वोटर्स बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार, केजरीवाल की पार्टी ने पिछले दस सालों में फर्जी वोटर्स के सहारे चुनाव जीते हैं। भाजपा ने दावा किया है कि सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चार दिनों में 1,83,323 नए वोटर्स के लिए आवेदन आए हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल पर दिल्ली की राजनीति में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि फ़र्जी वोटर्स के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश केजरीवाल का पाप है। सचदेवा ने एक हैरान करने वाला दावा किया कि वोटर लिस्ट में कुछ पते ऐसे हैं जहां मकान संख्या “जीरो” है, लेकिन 144 वोट हैं।

प्रवेश साहिब सिंह ने सवाल उठाया कि नई दिल्ली विधानसभा में पिछले पाँच साल में 61,000 वोटर्स की संख्या घट गई है, जबकि उन्होंने केजरीवाल पर वोट कटवाने का आरोप लगाया। सिंह के अनुसार, केजरीवाल की टीम भाजपा वोटर्स को टारगेट कर रही है और उन्होंने चुनौती दी कि केजरीवाल उन पतों पर उनके साथ चलें, जहाँ फर्जी वोटर्स का आरोप है।

भाजपा ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा क्षेत्रों में वोट बढ़ाने की साज़िश चल रही है और वे इसे रोकने के लिए तत्पर हैं। भाजपा ने केजरीवाल से फर्जी वोटर्स पर सफाई देने की मांग की है और कहा कि इस विसंगति के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।

इस पूरे मामले ने दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है और मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।

Related posts

CISF को मिली पहली महिला बटालियन

delhicivicalerts

साकेत में “रन फॉर डेमोक्रेसी”, 2 फरवरी 2025 को दिल्ली एमसीडी के South Zone की अनोखी मुहिम

delhicivicalerts

MCD के 18,350 निगम कर्मचारियों ने दिल्ली चुनाव 2025 कीकमान संभाली

delhicivicalerts

Leave a Comment